
जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि बाइक चालक अंकुर पुत्र शशिकांत निवासी कुंवरपुर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को प्राइवेट हॉस्पिटल कोंच में भिजवाया, जहां पर उसका उपचार करने के बाद हालात गंभीर देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।

वहीं, हालत को देखते हुए परिजनों और गांव के लोगों ने रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए लगभग एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा। रोड पर जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं इसकी सूचना कोंच कोतवाली पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर लगे हुए जाम को खुलवाया और परिजनों को शांत कराया।
वहीं, परिजनों ने भी रोड पर बैठकर ट्रक चालक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए परिजनों का कहना है कि ट्रक चालक मौके से भाग गया उसे पकड़कर कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे वहीं पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर ट्रक मलिक को बुलाकर परिजनों को समझा बुझाया और रोड पर लगे हुए जाम को खुलवाया और घायल व्यक्ति का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया इसके बाद में गांव एवं स्थानीय लोगों ने रोड पर लगे हुए जाम को खुलवाया गया।