Jalaun : तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली डंपर से भिड़ी, चालक गंभीर रूप से घायल

Jalaun : नेशनल हाइवे स्थित आटा बस स्टैंड के पास देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक वाहनों के बीच फँसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पहुँची पुलिस टीम ने चालक को किसी तरह बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया। घायल चालक की पहचान हरिशंकरी निवासी ऊसरगाँव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह उरई में काम निपटाकर देर रात घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहनों को सड़क किनारे हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें