जालौन: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

[ मृतक की फाइल फोटो ]

जालौन। जिले में कानपुर झांसी हाईवे पर हाईवे पर काम करने जा रहे कर्मियों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर कर घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचलते हुए आगे निकल गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है वहीं मृतक के परिजनों को सूचना लगते ही घर में कोहराम मच गया जहां पर रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार आता थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे टोल प्लाजा के नजदीक औरैया जिले के लोहियापुर गाँव निवासी गुरमीत पुत्र इंद्रपाल सिंह सेंगर उम्र 20 वर्ष स्टार ओरेडम कम्पनी की ओर से हाइवे पर साफ सफाई का काम करता था। शुक्रवार को वह अपने साथी कर्मी धर्मेंद्र निवासी अमरोरा के साथ टोल से आटा की ओर आ रहा था।

इसी दौरान विपरीत दिशा से रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। ट्रैक्टर चालक ने गुरमीत का सर कुचलते हुए निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची आटा पुलिस ने घायल धर्मेद्र को एम्बुलेंस से उरई भरी कराया। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो घर मे मातम छा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर