Jalaun : आटा टोल प्लाजा पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Jalaun : जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज शुक्रवार को आटा टोल प्लाजा में एनएचएआई, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात पुलिस और समाजसेवी संस्थानों के सहयोग से चालकों,परिचालकों के स्वास्थ्य एवं मधुमेह (सुगर) परीक्षण हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें 49 चालकों परिचालकों ने प्रतिभाग किया।

उपस्थित सभी चालकों,परिचालकों के स्वास्थ्य एवं मधुमेह (सुगर) की जांच डॉ. अशोक कुमार (एम.ओ.) और अभिषेक प्रनामी (एल.टी.) द्वारा की गई। इसमें 4 चालकों,परिचालकों की शुगर बढ़ी हुई पाई गई और 4 चालकों,परिचालकों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया, जिन्हें चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी गई।

साथ ही मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आटा टोल प्लाजा पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अंचला यादव को एक दिन का एआरटीओ और हेमलता रायकवार को एक दिन का परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया। दोनों महिलाओं ने टोल का निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव दिए। अंचला यादव और हेमलता रायकवार ने सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बिना हेलमेट के दो-पहिया वाहन चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट के चार-पहिया वाहन चलाने वाले वाहन स्वामियों को फूल देकर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। मौके पर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने वाले वाहन स्वामियों को धन्यवाद भी दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल; बीर बहादुर सिंह (यातायात प्रभारी); उत्तम सिंह (परियोजना निदेशक); अंकesh श्रीवास्तव (मैनेजर-टोल प्लाजा); इरफान अहमद (ई.एच.एस.-टोल प्लाजा); मंगलेश शर्मा (कोरिडोर ऑपरेशन); वेद प्रकाश तिवारी (एम.टी.एस.); मंगल सिंह (ई.एम.टी.); दिनेश प्रताप सिंह (ई.एम.टी.); अंकित कुमार, अरविन्द्र मिश्रा, हर्ष, महावीर तरसौलिया (समाजसेवी) की अहम भूमिका रही।

राजेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, ने शिविर में उपस्थित सभी जनों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवरस्पीड में वाहन न चलाएं और दुर्घटना में घायलों की सहायता करें। साथ ही वाहन क्षमता से अधिक माल और सवारियां न ढोयें।

उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। वाहन चालकों को अपनी लाइन में संचालित करने, वाहन रोकते समय साइड इंडिकेटर का प्रयोग करने और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर उतारने के लिए प्रेरित किया गया। अनधिकृत स्थानों पर वाहन न खड़ा करें और यात्रियों को असुविधा न हो, इस बात का ध्यान रखें।

टोल प्लाजा मैनेजर ने सभी चालकों,परिचालकों से वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु अपील की और एनएचएआई की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अंत में उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें