
Jalaun : कालपी कोतवाली क्षेत्र में एनएच किनारे एक खेत में अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस का अनुमान है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया हो। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर उसरगांव निवासी किसान बब्लू पुत्र रामपाल, पड़ोसी किसान के खेत से पानी के पाइप डालने की सूचना पर मौके पर गया। लेकिन वह खेत तक पहुंचते-पहुंचते देख पाया कि खेत में लगे विद्युत विभाग के हाईटेंशन टावर के पास महिला का अधजला शव पड़ा था, जिससे धुआँ उठ रहा था।
बब्लू ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसने स्थिति देखकर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी और सीओ अवधेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। शव के पास एक अधजला आधार कार्ड और रेल का टिकट भी मिला, जिससे महिला के गैर-प्रान्त की होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस के हाथ में अभी कोई और सुराग नहीं है, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही महिला की शिनाख्त और घटना के खुलासे का दावा किया है।










