Jalaun : उरई में ज्वैलर्स की दुकान पर जीएसटी टीम का छापा

Jalaun : जालौन जिले के उरई में गुरुवार को जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। झांसी से आई जीएसटी की टीम ने एक साथ कान्हा ज्वेलर्स के तीन ठिकानों—दुकान, घर और कारखाने—पर छापेमारी की।

कई घंटों तक चली। टीम ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले सर्राफा बाजार स्थित दुकान को घेरा, फिर मालिक सोनल माहेश्वरी पुत्र श्याम माहेश्वरी के घर और कारखाने में दबिश दी। इस दौरान किसी भी कर्मचारी, परिजन या अन्य व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। अनधिकृत लोगों को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। छापेमारी के दौरान टीम ने कंप्यूटर, लैपटॉप, खाताबही, बिक्री-खरीद के बिल और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की।

सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कई गड़बड़ियां मिली हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से बताने से बच रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी इसी को लेकर आज छापेमारी की गई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें