जालौन : योग दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री संजय गंगवार रहे मौजूद

जालौन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जालौन में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी राज्य मंत्री संजय गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मंत्री संजय गंगवार ने खुद योगासन करते हुए सभी को योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, “योग भारत की प्राचीन परंपरा है, जो आज पूरे विश्व को मार्ग दिखा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को वैश्विक पहचान मिली है।”

जालौन प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की गई थीं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, पानी, और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई थी। योग दिवस के इस आयोजन ने स्वास्थ्य, अनुशासन और सामूहिक एकता का संदेश दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल