Jalaun : शादी समारोह में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित पक्ष ने एएसपी से लगाई गुहार

Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित विजय विक्रम पैलेस में आयोजित एक शादी समारोह में दबंगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों से लैस दबंगों को शादी समारोह में घुसकर तांडव मचाते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। बुजुर्गों और महिलाओं के मिन्नत करने के बावजूद दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया।

घटना से आहत पीड़ित पक्ष मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की।

पीड़ितों का कहना है कि शादी समारोह में अचानक हुई इस हरकत से अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें