जालौन : बाढ़ से हुए नुकसान का डाटा संकलित कर रहें लेखपालों से दबंगों ने की मारपीट, दस्तावेज भी छीने

जालौन। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा थाना अंतर्गत शुक्रवार शाम बाढ़ प्रभावित गांवों का नुकसान का डाटा संकलित कर रहे दो लेखपालों पर दवंगों ने हमलाकर घायल कर दिया व सरकारी कागजात छीन लिए। हमलावरों ने सरकारी कर्मचारियों से मारपीट की और सर्वे से जुड़े अहम दस्तावेज भी छीनकर फरार हो गए।

यह मामला रामपुरा के नदिया पार क्षेत्र के सिद्धपुरा ग्राम के मजरा रिठौरा के 33 केवीए बिजली घर के पास का है। 22 अगस्त शुक्रवार शाम समय करीब 3.30 बजे लेखपाल राहुल सिंह (सिद्धपुरा क्षेत्र) और लेखपाल हर्ष राजपूत (कुरसेंडा क्षेत्र) बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर बाढ़ के दौरान हुए नुकसान का डाटा व खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य कागजात जुटा रहे थे।

इसी दौरान स्थानीय निवासी दिनेश कुमार पुत्र मनोज और अभय प्रताप सिंह उर्फ बबलू पुत्र रामवीर सिंह व एक अन्य व्यक्ति पहुंचकर लेखपालों पर दबाव डालने लगे कि सर्वे उनके हिसाब से किया जाए। मना करने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की और सरकारी दस्तावेज छीनकर भाग निकले।

दबंगों ने दोनों लेखपाल को धमकाते हुए कहा कि अगर उनके हिसाब से काम नहीं किया, तो 354 का मुकदमा लिखवा दिया जाएगा। जिस पर लेखपाल ने कहा कि 354 क्या 360 का मुकदमा दर्ज करा दो लेकिन काम सही करुंगा। इस दौरान एक बार फिर दबंगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यहां से आराम से निकल जाओ, यदि नहीं निकले तो काट कर फेंक दिए जाओगे।

इस पर लेखपालों ने उनके के व्यवहार का विरोध किया तो अभय प्रताप सिंह उर्फ बबलू सहित उक्त तीनों दवंगों ने दौनो लेखपालों की लात घूंसो डंडों से मारपीट की। उनके मोबाइल तोड़ दिए हुआ तथा सरकारी कागजात सहित लेखपाल हर्ष राजपूत की कीमती घड़ी छीन ली और चेतावनी दी कि अब तुम यहां से नहीं भागे यहीं मार कर फेंक दिया जाएगा।

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम माधौगढ़ राकेश सोनी, तहसीलदार गौरव कुमार और नायब तहसीलदार भुवनेश कुमार, नाग तहसीलदार वैभव कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घटना में पीड़ित दोनों लेखपालों ने रामपुरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम माधौगढ़ राकेश सोनी ने कहा कि बाढ़ के दौरान किसानों के हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति हेतु डाटा संकलित कर रहे लेखपालों पर गलत रिपोर्ट बना कर बगैर नुकसान वाले खेतों को नुकसान में शामिल करने के लिए के दबाव बना रहे थे। लेखपालों द्वारा गलत करने से इंकार करने पर उनके साथ मारपीट करने एवं सरकारी अभिलेख छीन कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।सरकारी कर्मचारियों से मारपीट गंभीर अपराध है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

घटना के बाद माधौगढ़ तहसील के राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार व राम धीरज सहित लेखपाल मंसूर खान ,संदीप सिंह अध्यक्ष लेखपाल संघ, कल्लू सिंह मंत्री, रंजीत सिंह, मंगलकांत गोस्वामी, मनीष आर्या, योगेंद्र सिंह, भुवनेश सिंह,प्रदीप राठौर ,श्री प्रकाश राठौर ,शशांक सोनी, प्रवीण कुमार, शिवम कुमार, अजीत यादव, आशुतोष पोरवाल, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रामजी मिश्रा एवं मारपीट में जख्मी राहुल सिंह व हर्ष राजपूत सहित अनेक लेखपालों ने रामपुरा थाने पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

रामपुरा थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर पीड़ित लेखपालों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने कहा की अपराधी चाहे जितने पावरफुल हो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें