
जालौन। सिरसा कलार निवासी 18 वर्षीय साहिल पुत्र गोविन्द कुशवाहा जखा निवासी का 18 वर्षीय सौम्या गुप्ता पुत्री रामू गुप्ता से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की रात प्रेमिका घर की छत से कूदकर प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमिका के पिता रामू ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वेस ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग होने से, दोनों से पूछताछ कर छोड़ दिया।
उसके बाद, प्रेमी और प्रेमिका ने रात 9 बजे कथरी माता मंदिर में जयमाला पहना कर एक-दूजे के हो गए। जैसे ही प्रेमी-प्रेमिका की शादी की खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोग रात में मंदिर पर पहुंचने लगे। मंदिर पर देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

प्रेमी साहिल ने बताया कि वह जखा गांव में खीरा, तरबूज, खरबूजा, सब्जी खरीदकर सिरसा बाजार में बेचते थे। इसी के चलते, प्रेमिका के भाई से दोस्ती हो गई। वह उनके घर आने-जाने लगा। हम दोनों दो वर्षों से ही नजदीकी में थे, लेकिन बालिग न होने के कारण इंतजार कर रहे थे। बालिग होते ही, हम दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। कल, मंगलवार को कोर्ट मैरिज कर लेंगे।
मंदिर में प्रेमी के पिता गोविन्द, चाचा कमल सिंह, माँ, और उनके रिश्तेदार उपस्थित रहे। प्रेमिका के परिवार का कोई सदस्य नहीं आया।
यह भी पढ़े : हत्यारा डॉक्टर! सीरियल किलर ने किए 100 से ज्यादा मर्डर, मगरमच्छों को खिलाता था लाशें