
Jalaun: सिरसा कलार थाना क्षेत्र में बारात घर में हर्ष फायरिंग का प्रयास करने पर बंदूक में कारतूस फस जाने के बाद निकालने की कोशिश करने पर अचानक फायर हो गया, फायर होने से जमीन पर लेटे रिश्तेदार घायल हो गए, जिससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से झांसी रिफर किया गया। कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुरा से जयवीर सिंह के पुत्र बलधार की बारात नियामतपुर एक विवाह घर में आई हुई थी उसकी शादी चुरखी थाना क्षेत्र के सीकरी रहमानपुर निवासी महेंद्र पाल सिंह की पुत्री खुशी से तय हुई थी।
बारातियों के स्वागत सत्कार होने के बाद रात लगभग 12:00 बजे डीजे के धुन पर हर्ष उल्लास के साथ बाराती नाच रहे थे, तथा लड़की पक्ष के द्वारा दूल्हे का द्वारचार टीका किया जा रहा था तभी वर पक्ष, की तरफ से आये एक रिश्तेदार ने अपनी बंदूक से हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दी।
हर्ष फायरिंग करने के वक्त बंदूक की नाल में एक कारतूस फस गया और वह फायर नहीं हो सका इसके बाद उसने कारतूस निकालने के लिए बंदूक की नाल नीचे करके कोशिश करने लगा तभी बंदूक से फायर हो गया और फायर होने से बारात में आए हुए बारातियों के फर्श पर लेटे होने के कारण चार लोगों को लग गई। जिसमें इंद्रपुरा निवासी रामशरण सिंह पुत्र प्रताप सिंह अनवा, निवासी वीरेंद्र सिंह महदेवा निवासी लाखन सिंह वही,वधू पक्ष के सीकरी रहमानपुर निवासी सोनेलाल पुत्र लाल बिहारी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए गोली चलने से वर पक्ष एवं वधू पक्ष में भगदड़ मच गई और डीजे बैंड बाजा सब कुछ बंद हो गया ।
खुशी के मौके पर वहां पर सन्नाटा छा गया, इस दौरान इसकी जानकारी जब स्थानीय पुलिस को ही मौके पहुंचे नियामतपुर चौकी इंचार्ज शिवम सिंह ने चारों घायलों गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल उचित इलाज के लिए पहुंचाया घायलों, की,हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी रेफर किया गया है। शादी समारोह में खास रिश्तेदार एवं गिने चुने के लोग रह गए उनकी मौजूदगी में ही वर एवं वधू पक्ष,ने सात फेरे लेकर सुबह 9:00 बजे दुल्हन की विदा कर दी गई है मौके पर मौजूद वर पक्ष एवं वधू पक्ष के रिश्तेदारों ने बताया बंदूक चलाने वाला सिरसा कलार थाना क्षेत्र की टिकरी गांव निवासी कुशल प्रताप था। बंदूक से फायर होने के बाद वह मौके से रात में ही फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है हालांकि स्थानीय पुलिस ने सिर्फ दो व्यक्तियों के घायल होने की पुष्टि की है।
सीओ जालौन शैलेन्द्र बाजपेई का कहना है की एक व्यक्ति द्वारा अपने लाइसेंसी बन्दूक से हर्ष फायरिंग करने के दौरान एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीरी के आधार पर थाना सिरसाकलार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर दी गयी है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें :
हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/
Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/
ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/