
Jalaun : पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर थाना टीम ने ऑनलाइन टीम द्वारा भिन्न-भिन्न बैटिंग साइड लोटस डॉट काम , महादेव डॉट कॉम, जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेटिंग करने वाली संगठित गिरोह का पर्दाफाश करके चार अभियुक्त को 6 मोबाइल मय सिम , 20 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और तीन पासबुक और 02 चैक बुक, 9000 रुपये के साथ गिरफ्तार करके उनको न्यायालय में पेश करने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक साइबर थाने में खुलासा करते हुए बताया कि सत्येंद्र प्रताप सिंह पुत्र केशवदास निवासी उमरारखेड़ा उरई नें शिकायती पत्र में अंकित तत्व बैंक से लोन दिलाने के नाम पर बैंक में खाते खुलवाना व उनमें वादी की बिना जानकारी के उसके साथ उसकी धनराशि को फ्रॉड करने के संबंध में अभियुक्त साहिल कुमार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें 7 लोगों के खिलाफ साइबर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसी मामले में साइबर थाना पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश में लगी हुई थी। जिसमें उन्होंने शहर के इकलासपुरा से चुरखी बाईपास पुलिया के पास से चार लोग साहिल कुमार उर्फ़ और सोनू पांचाल पुत्र बृजमोहन निवासी उमरारखेड़ा हल्की माता मंदिर के पास,सोहेल मंसूरी उर्फ नसीम अहमद निवासी उमरारखेड़ा उरई,नौसाद पुत्र मोहर खान निवासी बिजौली थाना प्रेम नगर जनपद झांसी और पुष्पेंद्र सिंह उर्फ़ छोटू उम्र 23 वर्ष पुत्र मानसिंह निवासी उमरारखेड़ा उरई को गिरफ्तार कर लिया जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग लोटस डॉट कॉम, महादेव डॉट कॉम, जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेटिंग करवाते हैं।
वह जो लोग ऑनलाइन बेटिंग में रुचि रखते हैं वे लोग ऐसी वेबसाइट पर जाकर व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं जिनसे वह लोग दूसरे लोगों के खातों का प्रयोग करके उनमें पैसे मंगवाते हैं और लोगों के खातों का प्रयोग करके उनके गेम खेलने के लिए धनराशि डलवाते हैं और खाली कर लेते हैं पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से मोबाइल 20 डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड तीन पासबुक,दो चैक बुक और 9000 रुपये नगद प्राप्त किए हैं। वही एसपी ने बताया कि अभी तीन व्यक्ति अभय विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर, हेमंत राजपूत पुत्र कैलाश, देवेंद्र राजपूत पुत्र कैलाश राजपूत निवासीगढ़ बिचोली जनपद व कोतवाली झांसी क़े निवासी है। पकडे गए अपराधियों का इतिहास खागाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्य, निरीक्षक नरेंद्र कुमार राठौर,निरीक्षक मोहम्मद आरिफ, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह कांस्टेबल अरियंत दुबे,कांस्टेबल आलोक मिश्रा शामिल रहे।