
जालौन। जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुए बहुचर्चित जितेंद्र हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे इनामिया कांग्रेस के पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में शामिल एक अन्य युवक ने कोर्ट में सरेंडर किया है। मामले में पुलिस पहले ही बीएसपी के पूर्व विधायक समेत चार लोगों को जेल भेज चुकी है।
बताते चलें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमूरी निवासी नितिन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर सौपकर बताया था कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार उसके बेटे बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज अहिरवार, अजय के दो पुत्र अमन सिंह, राजा सिंह व अमित समेत एक अन्य युवक ने मिलकर 9 अगस्त को उसके पिता की हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की थी। जिसमें पुलिस ने बीती 14 अगस्त को बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह व उनके पुत्र अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने अजय सिंह के दूसरे बेटे व एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से ही कांग्रेस पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार व अमित बाल्मीकि फरार चल रहे थे। जिसको लेकर पुलिस ने फरार चल रहे दोनो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सोमवार को पुलिस ने फरार चल रहे इनामिया पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्तिथ बंद पड़े एक पेट्रोलपंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। वही मामले के दूसरे इनामिया आरोपी अमित बाल्मीकि ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। वहीं पुलिस इसी मामले में कांग्रेस में पूर्व विधायक के पुत्र बीएसपी के पूर्व विधायक अजय सिंह व उनके दो बेटों समेत 4 लोगों को जेल भेज चुकी थी। मामले के सभी 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बांदा : बागेश्वर धाम के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में किया विरोध-प्रदर्शन