Jalaun : रंगदारी न देने पर दबंगों ने दुकान तोड़कर फेंका सामान

Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र में रंगदारी न देने पर दबंगों ने एक दुकानदार की दुकान तोड़ डाली। इतना ही नहीं, दबंगों ने दुकान में रखा सामान भी बाहर फेंक दिया और दुकानदार को जान-माल की धमकी दी। पीड़ित दुकानदार ने मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

बताया गया कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मुहल्ला उमरारखेड़ा निवासी राहुल ने एएसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि झाँसी रोड ट्रांसफार्मर के पास उसकी जालीनुमा दुकान है। गुरुवार को दुकान पर मुहल्ले के दीपमणि सीरोठिया उर्फ दीपू पुत्र प्रदीप सीरोठिया निवासी मुहल्ला शान्तिनगर एवं विजय उदैनिया आए और उससे रंगदारी के लिए पैसे मांगने लगे।

जब राहुल ने रंगदारी देने से मना किया, तो उक्त लोग जाति सूचक गालियां देने लगे और धमकी दी कि रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी दुकान में आग लगा देंगे और जगह खाली करवा देंगे। तभी वहां कई लोग इकट्ठा हो गए, जिस पर दीपमणि सीरोठिया और विजय उदैनिया गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह, जब राहुल रोज की भांति दुकान खोलने गया, तो देखा कि दुकान टूटी हुई थी और ताला बाहर पड़ा हुआ था। इसके अलावा, माता प्रसाद की दुकान भी तोड़ दी गई थी। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन मुहल्ले में रंगदारी वसूलते हैं। उनकी गुण्डागर्दी के कारण झाँसी रोड पर भय का माहौल व्याप्त रहता है।

पीड़ित ने एएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें