
Jalaun : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ, उ.प्र. तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार त्योहारों पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद जालौन की टीम लगातार सक्रिय है। नवरात्रिदीपावली त्योहारों पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु एट नगर पंचायत में “सुरक्षित आहार, स्वस्थ जीवन का आधार विषय पर स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से आमजनमानस को खाद्य पदार्थों के संबंध में जागरूक किया गया।
अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया, उरई में गौरी ट्रेडिंग कंपनी से खाद्य पदार्थ केला के Food department’s2 नमूने तथा माधौगढ़ तहसील के रामपुरा में हरीश कुमार पुत्र श्री देवकी नंदन के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ हल्दी पाउडर व नमकीन के नमूने संग्रहित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी है और त्योहारों तक जिले के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण चलता रहेगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, महेश प्रसाद तथा अनिल कुमार शंखवार उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव
Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए












