जालौन : खाद्य विभाग की छापामारी, कई खाद्य पदार्थों के नमूने जांच को भेजे

जालौन : आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों विशेषकर मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही की।

इस कार्यवाही के अंतर्गत उरई नगर पालिका क्षेत्र के राठ रोड पर दूध लेकर जा रहे उपदेश कुमार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, अजय पाल यादव से मिश्रित दूध का नमूना, अजनारी रोड उरई में स्थित श्री कृष्णा दूध डेयरी प्रो. वीर सिंह यादव की डेयरी से मिश्रित दूध का नमूना, राजमार्ग उरई पर स्थित अजय कुमार चावला के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का नमूना, मेडिकल चौराहा स्थित अमर सिंह पुत्र श्री शम्भूदयाल से मिश्रित दूध का नमूना, कुकरगांव में देवेंद्र कुमार से मिश्रित दूध, भान सिंह से पनीर का नमूना, जितेंद्र कुमार से मिश्रित दूध तथा जालौन तहसील के रामसिया के प्रतिष्ठान से गाय के दूध एवं पनीर के नमूने संग्रहित किए गए।

उक्त नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

टीम द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव एवं महेश प्रसाद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल