जालौन: एट नगर पंचायत में गर्माया ध्वजारोहण का मामला, डीएम-एसपी से शिकायत

जालौन : एट नगर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के दिन अध्यक्ष द्वारा किए गए ध्वजारोहण का मामला गरमाया है। सोमवार को एट नगर पंचायत के करीब एक दर्जन निवासी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आलाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर एट नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे एट कस्बा निवासी समाजसेवी कार्तिक त्रिपाठी, राहुल कुमार, सुधीर कुमार, कृष्णा कुशवाहा, अमन मिश्रा समेत अन्य लोगों ने आलाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाई गई थी। झंडा फहराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम मौके पर पहुंची और रंगोली पर बने तिरंगे के ऊपर चढ़कर ध्वजारोहण किया।

स्थानीय लोगों ने इसे करने से मना किया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और जबरन यह कार्य किया। उन्होंने डीएम और एसपी से एट नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की।

शिकायती पत्र देते समय सत्यम कुमार, वसीम खान, इदरीश, संदीप कुमार, अजय मिश्रा, आशीष, शैलेन्द्र, सुरेंद्र, महेंद्र, सुनील, अश्वनी तिवारी, प्रदीप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें