जालौन : गुड़ मिल पर गन्ने की छोही में लगी आग से मचा हड़कंप, 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू

जालौन। गुड़ बनाने वाली मिल पर गन्ना की छोही के ऊंचे लगे टालों में आग लगने से रात में हड़कंप मच गया। रामपुरा थाना अंतर्गत नगर पंचायत ऊमरी में सड़क किनारे गन्ना को पेर कर गुड़ बनाने वाली मिल के आसपास गन्ना की अवशिष्ट छोही में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई जिससे मिल से सटे हुए मैरिज गार्डन में शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई।

घटना की रामपुरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार ने सक्रियता बरतते हुए फायर ब्रिगेड को अवगत करवा कर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के प्रयास तथा दमकल विभाग की आई गाड़ी के माध्यम से लगभग 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने के सही कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। अनुमान लगाया जाता है की मैरिज गार्डन में आए किसी बाराती या जनाती ने सिगरेट पीकर बचे हुए टुकड़े को उस तरफ फेंक दिया जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे