जालौन : अज्ञात कारणों से एडीओ पंचायत के स्टोर रूम में लगी आग, प्रशासन अलर्ट

जालौन। कोंच विकास खंड के एडीओ पंचायत कार्यालय के स्टोर रूम में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय स्टोर रूम से अचानक धुआं निकलता दिखा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने में सहयोग किया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, सीओ कोंच देवेंद्र पचौरी और विकास खंड अधिकारी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी क्षति होने से बचाव हो गया।

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टोर रूम में रखे कौन-कौन से दस्तावेज या सामान प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

प्रशासन ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है और घटनास्थल की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। आग लगने की वजह और नुकसान के आकलन के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत