
उरई, जालौन। तहसील क्षेत्र के डगरूपुरवा में अज्ञात कारणों से मकान के कमरे में आग लगने से एक गरीब मजदूर की हजारों रुपये कीमत की गेहूँ, 20 हजार रुपये नगद एवं गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है।
कुठौन्द थाना अंतर्गत ग्राम डगरूपुरवा निवासी श्यामा चरण, पुत्र मोतिलाल के मकान के एक कमरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे उस कमरे में रखा गृहस्थी का सामान, कीमती कपड़े, नगद 20 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान सहित लोहे का एक बड़ा बक्सा बिछाने-ओढ़ने के सभी कपड़े जलकर राख हो गए। बाहर पलंग पर रखे कपड़े भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से बेकार हो गए। कमरे के अंदर रखा पलंग एवं गृहस्थी का अन्य जरूरी सामान भी पूरी तरह से जल गया है।
घटना के समय घर में कोई नहीं था; परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे मकान में थे। मोहल्ले के लोगों ने आग और धुएं की लपटें उड़ती देख गृहस्वामी श्यामा चरण को सूचित किया, तब जाकर मकान खोलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। श्यामा चरण विलखते हुए बताते हैं कि उनके परिवार के पास पहनने-ओढ़ने के लिए एक भी कपड़ा नहीं बचा है। उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई, जो नगद जमा पूंजी 20 हजार रुपये थी, वह भी जलकर राख हो गई है। घटना की सूचना लेखपाल को दे दी गई है।