Jalaun : स्कूली बस चालक व बाइक सवार दंपत्ति में मारपीट

Jalaun : जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झांसी बस स्टैंड के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक स्कूली बस चालक और बाइक सवार दंपत्ति के बीच सड़क पर विवाद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूली बस चालक गलत दिशा से बस चला रहा था और उसने अचानक बाइक को कट मार दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम में बाइक सवार दंपत्ति असंतुलित हो गए, हालांकि गनीमत रही कि दोनों किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।

हादसा टलने के बाद बाइक सवार दंपत्ति ने बस को सड़क पर ही रुकवाया और चालक से लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर विरोध जताया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें