
जालौन। उरई शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात, उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच बीच सड़क पर जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते, दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरा मामला कोतवाली से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुआ, लेकिन फिर भी किसी पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचने में देर कर दी।

मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते और बीच सड़क पर हंगामा करते हुए साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि झगड़ा किसी पुराने विवाद को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : अमित शाह आज मुंबई में चर्च गेट के पास रखेंगे महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय की आधारशिला












