Jalaun : कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शिवपुरी निवासी 19 वर्षीय दीपांशु कुशवाहा, जो पिता प्रदीप कुशवाहा और मां उर्मिला के साथ रहता था, की शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके छोटे भाई प्रिंयांशु की दिसंबर में शुगर की बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी, इसलिए दीपांशु घर का इकलौता था और पानीपुरी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

घटना शुक्रवार की शाम को हुई, जब दीपांशु बाजार से सामान लेकर लौट रहा था। उसी दौरान राजमार्ग पर उरई क्लब के सामने पीछे से कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के कारण वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित राहगीरों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चचेरे भाई रोहित ने बताया कि दीपांशु घर का इकलौता बचा सदस्य था और छोटे भाई की हाल ही में मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें