जालौन : कार व बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, तीन युवक घायल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पेट्रोल पंप से गुजर रही एक कार से तेज रफ्तार बाइक जा भिड़ी। हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड का है, जहां कुकरगांव के पास बने पेट्रोल-सीएनजी पंप से निकल रही कार से एक बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों बाइक सवार उछलते हुए सड़क पर जा गिरे।

हादसा देख आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया। घायलों की पहचान सोबरन पुत्र परमेश्वर, पुष्पेंद्र पुत्र रामअवतार, और अमित पुत्र रामअवतार के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल