
जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन नगर क्षेत्र के राधे कालौनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवविवाहिता फांसी पर झूल गई। इस संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मृतका सिपाही की पत्नी थी। सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस में नोएडा थाने में तैनात था और 7 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।
आज़ रविवार की सुबह सुबह करीब 4 बजे के करीब सिपाही की पत्नी गले में फंदा डालकर झूल गई। सिपाही ने जब ये घटनाक्रम देखा तो दौड़कर बचाने का प्रयास किया इस दौरान वो छत से नीचे गिरा और उसका हाथ तथा कमर की हड्डी भी टूट गई।
फिलहाल इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है