
Jalaun : कालपी तहसील क्षेत्र के बरही बंबा से लेकर ग्राम मटरा, कुरहना, कुंवाखेड़ा, ब्राह्मण मवई, करमचंदपुरा, शहीदनगर, सरसई डेरा, अलमोरी डेरा, परासन, कुइयांझौर, डेरा, कुनहटा, चंदरसी, कानाखेड़ा, नवावा डेरा, नगवा डेरा, नगवां, मैधाना डेरा, सरसी, बसरेही, पथरेहटा आदि करीब दो दर्जन गांवों के किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहाँ उन्होंने सड़क न बनने को लेकर जमकर नारेबाजी की।
किसानों का कहना है कि करीब तीन दर्जन गांवों के लोग खराब सड़क के कारण लंबे समय से परेशान हैं। बार-बार शिकायतें करने और अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।
किसानों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि बरसात के समय रास्ते की हालत इतनी खराब हो जाती है कि गांवों से निकलना मुश्किल हो जाता है स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और मरीज तक फंस जाते हैं।
किसानों का बयान:
हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने आए हैं।
किसानों ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इन किसानों की मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई करता है या हालात ऐसे ही बने रहते हैं।
इस मौके पर किसान राघवेन्द्र सिंह, अंकित राजपूत, सुशील राजपूत, बाबादी कुमार, शिवनारायण कुमार, बृजमोहन, देवराज कुमार और कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार












