Jalaun : लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात से किसानों में मायूसी, ज्वार-बाजरा और धान की फसल को भारी नुकसान

Jalaun : जालौन तहसील क्षेत्र के समस्त गांवों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही वर्षा से खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसके कारण ज्वार, बाजरा और धान की फसल को भारी क्षति पहुँची है। खेतों में खड़ी फसलें या तो गिर गई हैं या सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों में गहरी मायूसी छा गई है।

ग्रामीण किसानों ने बताया कि बड़ी मेहनत से उन्होंने खेतों में बुवाई की थी, लेकिन अनवरत वर्षा ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। धान की फसल में सबसे अधिक नुकसान देखा जा रहा है — कई खेतों में पौधे पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे उत्पादन पर गहरा असर पड़ने की आशंका है।

किसानों का कहना है कि यदि मौसम जल्द नहीं सुधरा तो इस सीजन की फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।

किसान नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि फसलों की क्षति का तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें