जालौन : धान बेचने जा रहे किसान का वाहन सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराया, तीन लोग घायल

जालौन। रेंढर थाना क्षेत्र के कमसेरा के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन किसान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार किसान अपने वाहन से नवीन गल्ला मंडी में धान बेचने जा रहे थे।

इसी दौरान उनका वाहन सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन में पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पलट गया, जिससे तीन किसानों को गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : शोले के ‘वीरू’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सदमें देओल परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें