
Jalaun : खेत पर जा रहे किसान की मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जालौन के ग्राम खनुआं निवासी योगेंद्र कुमार उर्फ़ आशीष 35 वर्ष, पुत्र शांति शरण छोटे किसान थे। वह घर से मोटरसाइकिल से खेत पर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में तेज़ टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण वे सड़क पर गिर पड़े। वाहन चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
जब राहगीर रास्ते से निकले, तो युवक को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देख उन्होंने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।











