जालौन: किसान की सांप के काटने से इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी

जालौन: ग्राम माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अटगांव निवासी 59 वर्षीय किसान नरेंद्र सिंह अपने खेत पर गए थे। धान की फसल में कीट लगने के कारण वह स्वयं दवा का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह खेत की मेड़ पर पहुंचे तो वहां बैठे सर्प ने उनके पैर में काट लिया।

इसके बाद वह तुरंत घर पहुंचे और पुत्र कल्लू सिंह, राहुल व पप्पू को इसकी जानकारी दी। पुत्र उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार की रात इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। उनकी मौत से पत्नी देवकुंवर व पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें