
Jalaun : जालौन उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिनौरा निवासी 47 वर्षीय किसान भूरे पुत्र रामसिंह की शुक्रवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान जालौन गल्ला मंडी में धान बेचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस घर लौट रहे थे।
बोहदपुरा–कुकरगांव के बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।










