
Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरगुवां मूल निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह राजपूत उर्फ़ जीतू ने कल रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। काफ़ी समय से वह अपने परिवार के साथ उरई शहर के मोहल्ला गांधी नगर में मोनी मंदिर के पीछे किराए के मकान में रह रहा था। साथ ही गांव में खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो चुके थे। इसी दौरान जितेंद्र ने घर के ही एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा नहीं खुलते देखा, तो अंदर जाकर घटना की जानकारी हुई।
जितेंद्र के भतीजे फूल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी कार मुहम्मदाबाद के पास पलट गई थी, जिसे लेकर घर में विवाद हुआ था। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पत्नी नीता और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि जितेंद्र ही परिवार का एकमात्र सहारा था। मोहल्ले में शोक का माहौल बना हुआ है।










