जालौन: युवक के साथ घर के सदस्यों ने की मारपीट, मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र मे घर के ही सदस्यों ने मार-मार कर एक व्यक्ति की पीठ लाल कर दी। दंपत्ति ने प्रताड़ित करने और मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी निवासी महिला सपना पत्नी कृष्णा कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि उसने प्रेम विवाह किया है जिससे नाराज होकर उसके ससुराल के लोग पति व उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

ससुराल के लोग दहेज की मांग कर पति की दूसरी शादी करा देने की उसे धमकी देते रहते हैं। शनिवार की शाम ससुराल के लोगों ने पति और उसे बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले को लेकर दंपत्ति ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर