
जालौन। कोंच के नई बस्ती इलाके में बैटरी बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो। गोदाम में काम करने वाले लोग पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए।

मंगलवार को देर शाम 8 बजे के लगभग तेज धमाके के साथ एक बैटरी गोदाम में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी तो लोग दहशत में आ गए। यहां पंकज खरे का बैटरी गोदाम था जिसमें गैरकानूनी तरीके से बिना परमीशन बैटरी बनाई जा रही थी कि अचानक उनमें किसी कारण विस्फोट हो गया।इस दौरान कंपनी में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पुलिस पहुंची हल्का इंचार्ज राजकुमार ने मौके पर पहुंच इलाकाई लोगों से पूंछताछ कर जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े : अल-कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार, 4 आतंकी, 5 इंस्टाग्राम अकाउंट से फैला रहे थे ‘जिहाद’










