
Jalaun : नवीन गल्ला मंडी में धान खरीद व्यवस्था अव्यवस्थित होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज सैकड़ों किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे, लेकिन खरीद न होने के कारण उन्हें पूरी रात खुले आसमान के नीचे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ गुजारनी पड़ी।
सरदार पटेल चौराहे से लेकर मंडी परिसर तक ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी रहीं। किसानों का कहना है कि मंडी में खरीद प्रक्रिया अत्यंत धीमी चल रही है, जिससे उन्हें कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि शनिवार को जिलाधिकारी ने मंडी का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं दिखा।
मंडी की बदहाल व्यवस्था को लेकर किसानों में नाराजगी है और प्रशासनिक दावों पर सवाल उठ रहे हैं। किसानों का कहना है कि समय से खरीद न होने से फसल खराब होने का डर बना हुआ है।










