जालौन : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 4 गिरफ्तार

जालौन। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कालपी कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की ट्रक में सरिया चोरी कर ले जा रहे बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

पुलिस ने चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक ट्रक, दो तमंचे, कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने मौके का मुआयना किया है।

मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में चोरी की बड़ी योजना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी की।

इसी दौरान बारदौली गांव के पास एक संदिग्ध ट्रक को देखकर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश कल्लू उर्फ मुन्ना लाल के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद अन्य तीन बदमाशों ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। घायल बदमाश को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनमें कल्लू उर्फ मुन्ना लाल लोढ़ी निवासी ग्राम बाबू खेड़ा, थाना असोहा, जनपद उन्नाव, सुनील लोढ़ी पुत्र नरेश निवासी ग्राम कुरौली कला, थाना असोहा, जनपद उन्नाव, संतोष लोढ़ी पुत्र प्रेमशंकर निवासी ग्राम सूर्यखेड़ा, थाना असोहा, जनपद उन्नाव, अजय प्रकाश लोढ़ी पुत्र मंगल निवासी ग्राम सरीसा, थाना अजगैन, जनपद उन्नाव शामिल थे। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक ट्रक जिसमें लदा चोरी का 15 कुंतल सरिया, दो तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए।

मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, एएसपी प्रदीप कुमार, कालपी सीओ ए के सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये गिरोह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों उन्नाव, कानपुर देहात, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा आदि में रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

इन्होंने जिले में भी एक निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प और मकान से सरिया चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सफलता हासिल करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : ‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल