जालौन : 3 दिन से अंधेरे में मोहल्ला, बिजली न आने पर रोड जाम, बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी

जालौन। जिले के कोंच नगर के मोहल्ला मालवीय नगर में तीन दिनों से बिजली गुल होने से परेशान स्थानीय निवासियों ने आज देर शाम पहाड़ गांव चुंगी पर रोड जाम कर दिया। मोहल्ले के लोग भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से जूझ रहे थे और इस मुद्दे को लेकर उन्होंने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस के प्रयासों से मोहल्ले के लोगों ने एक घंटे तक रोड पर बैठे रहने के बाद जाम खोला। स्थानीय लोगों का आरोप था कि तीन दिनों से बिजली न आने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बिजली विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसी कारण वे मजबूर होकर सड़क पर उतरे और जाम लगाया।

प्रभारी निरीक्षक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मौके पर ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाया और कार्य शुरू कराया। इसके बाद मोहल्ले के लोग अपने घर लौट गए और जाम खुलवाया गया। मोहल्ले वालों ने प्रशासन और बिजली विभाग से यह चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे फिर से रोड पर बैठकर जाम नहीं खोलेंगे।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए काम शुरू किया और स्थिति को सामान्य किया। फिलहाल मोहल्ले में बिजली का काम जारी है, लेकिन लोगों का गुस्सा ठंडा होने के बाद जाम खुलवाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर