जालौन : विद्युत उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटरों का विरोध किया

जालौन : विद्युत विभाग द्वारा शासन की स्मार्ट मीटर योजना के तहत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जब विद्युत विभाग की टीम नगर के मोहल्ला गोखले नगर व मालवीय नगर में मीटर लगाने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया।

इस विरोध की सूचना पर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार एवं अवर अभियंता अंकित शाहनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध कर रहे उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन विच्छेद कनेक्शन काटने) के निर्देश दिए। जैसे ही कनेक्शन कटे, मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आए और एसडीओ व विद्युत कर्मचारियों का विरोध करने लगे।

स्थिति बिगड़ते देख एसडीओ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी विजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया कि शासन की मंशा के अनुसार स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद लोग शांत हुए। हालांकि उपभोक्ताओं ने कहा कि जब उनके मीटर सुचारू रूप से चल रहे हैं, तो विभाग जबरन स्मार्ट मीटर नहीं लगा सकता और वे स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे। इसके चलते विद्युत विभाग की टीम बिना मीटर लगाए लौट गई।

क्या उपभोक्ताओं पर जबरन थोपे जाएंगे स्मार्ट मीटर?

स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका एक कंपनी को दिया गया है, जो मुनाफा वसूली के उद्देश्य से विद्युत विभाग से मिलकर उपभोक्ताओं के चालू हालत में चल रहे मीटरों को भी जबरन हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है, जबकि सभी उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य किए जाने का कोई स्पष्ट सरकारी आदेश नहीं है।

जानकारी के अनुसार, स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की स्वेच्छा पर आधारित हैं। यदि उपभोक्ता को मीटर लगवाना है, तो विद्युत विभाग को सरकार द्वारा निर्गत आदेश की प्रति का प्रकाशन मीडिया या ध्वनि यंत्रों के माध्यम से कर उपभोक्ताओं को जागरूक करना चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल