
Orai, Jalaun : स्थापित देवी प्रतिमा पंडाल में कुछ लोग अभद्रता कर रहे हैं। इस मामले को लेकर समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र सौंपा।
शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे मां जगदंबा सेवा समिति के सदस्यों ने एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि मुहल्ला पुरानी हाट में वे पिछले 8 वर्षों से देवी प्रतिमा स्थापित करते आ रहे हैं और इस दौरान किसी को कोई समस्या नहीं हुई।
लेकिन इस वर्ष हुए सभासद चुनाव में मुहल्ले का ही एक युवक चुनाव लड़ा था, जो बुरी तरह हार गया। इस कारण उक्त व्यक्ति, उसके परिजन और समर्थक समिति सदस्यों से रंजिश रखने लगे। इस वर्ष मुहल्ले में देवी प्रतिमा स्थापित करने पर उन्होंने जमकर विरोध किया और फर्जी शिकायतें भी कीं।
समिति के सदस्यों का कहना है कि नवरात्र में देवी प्रतिमा स्थापित करने के बाद ये लोग पंडाल में आकर अभद्रता कर रहे हैं और अराजकतत्वों के साथ मिलकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। समिति ने सांसद से भी उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र देते समय ऋषभ दीक्षित, पंकज दीक्षित, नीरज, संदीप, प्रभात और ऋषभ ताम्रकार उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव
Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए












