जालौन : गेट में करंट से बुजुर्ग दूधिये की मौत, मकान मालिक ने शव को छिपाया

जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक घर मे दूध देने गए बुजुर्ग दूधिये की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद घर मे मौजूद मकान मालिक व उसके परिजनों ने असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए शव को उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया। वहीं पूरा मामला एक घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के मलंगा नाला के पास का है। जहां के निवासी सुबोध पटेल के घर जवाहर नगर निवासी चोखे लाल कुशवाहा 65 वर्ष दूध बेचने जाता था। गुरूवार की शाम रोज की तरह वह सुबोध के घर दूध देने गया था। जहां सुबोध के घर के गेट में आ रहे करंट की चपेट में वह आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख सुबोध व उसके घरवालों के होश उड़ गए। जिन्होंने असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए वृद्ध दूधिये के शव को उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया। पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मामले को लेकर सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मामले की तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत