जालौन : रोडवेज बस ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत; आक्रोश में लोगों ने जाम की सड़क

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रोडवेज बस की टक्कर से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर विरोध शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही समझाइश देकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने रोडवेज बस चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि मृत वृद्ध बसों में सामान बेचकर अपना गुजारा करता था घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़े : स्मृति मंधाना ने तोड़ा पलाश मुच्छल से रिश्ता! हल्दी-मेहंदी की फोटो डिलीट की, शादी टूटने के सवाल पर दिया ये जवाब…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें