
- शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग पिता और बेटा
जालौन, कोंच। कोतवाली क्षेत्र के परैथा गांव के पास में दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएससी कोंच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। और डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया।
वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची। घटना को अंजाम दे टक्कर मारने वाले स्कूटी सवार स्कूटी छोड़कर भाग गए। पुलिस वाहन स्वामी का पता लगाने में जुटी है। मंगलवार को देर शाम 7 बजे के लगभग कोंच कोतवाली की परैथा गांव क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में वृद्ध गोविंद दास उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। वहीं मृतक का बाइक सवार बेटा अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से कोंच सरकारी अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वृद्ध की मौत की खबर मिलने के बाद घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं कोंच कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय ने मौके पर टक्कर मारने वाले स्कूटी सवारों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक गोविंद दास और उसका बेटा अरविंद पहाड़गांव के निवासी हैं और एक शादी समारोह में शामिल होने सदुपुरा गांव बाइक से जा रहे थे। तभी परैथा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी ने जोरदार टक्कर मारी। घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी छोड़कर सवार मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।