
जालौन कैलिया थाना क्षेत्र के असूपुरा जगनपुरा मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें बाइक सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग की नहर की माइनर में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम बरहल निवासी इस्लाम खान पुत्र खुदाबकश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, इस्लाम खान रोज की तरह अपने गांव से दर्द का तेल बेचने के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों की ओर जा रहे थे। नहर बंबी के पास सड़क पर पड़े गहरे गड्ढे से बाइक असंतुलित हो गई और वह सीधे नहर की माइनर में गिर गए। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अभी जांच कर रही है।












