ईको वैन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

जालौन। जिले के कैलिया थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर एक ईको वैन गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वैन सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया चालक मौके से फरार हो गए।

बहन के घर से लौट कर घर जा रहा था भाई

कैलिया थाना क्षेत्र के खैरी व देवगांव के पास की घटना फुलैला निवासी संतोष वर्मा उम्र 42 वर्ष उसकी साथी अवधेश परिहार 40 वर्ष देर रात बहन के घर से बाइक से घर लौटकर आ रहे थे तभी रास्ते में ईको वैन गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई है हादसा इतना भीषण था की बाइक और ईको वैन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है हादसे में संतोष वर्मा अवधेश परिहार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि वैन में सवार अंकित परिहार निवासी देवगांव गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज जारी है।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कैलिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार को दी तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में भर्ती करवाई जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया एक घायल व्यक्ति को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है

घटना से परिजनों में मातम छा गया है

दोनों मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे घटना की सूचना मिलते ही परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने दोनों सबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई