
जालौन : चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम ककहरा में एक युवक ने बीती रात अपने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी और तीन बच्चे पिछले करीब 5-6 साल से उसके साथ नहीं रह रहे थे। इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। खुदकुशी की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार दोहरे, 35 वर्ष, पुत्र वीरेंद्र कुमार दोहरे, निवासी ग्राम ककहरा, की पत्नी पूजा का उससे मनमुटाव चल रहा था। इसी वजह से पूजा अपनी दो बेटियों और एक बेटे को लेकर उसका साथ छोड़कर चली गई थी। इधर, सुरेंद्र कुमार गांव में मजदूरी करता था और इसी से अपना गुजर बसर करता था।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कुमार अपनी मां और भाई मनोज कुमार के साथ अकेला रहता था और पत्नी के जाने के बाद वह शराब पीने का आदी हो गया था। रोज वह शराब के नशे में रहता था और सोमवार की रात को भी शराब के नशे में ही घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए। बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना के बाद चुर्खी थाना अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने शव का पंचनामा भरवाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद ही लग रहा है। इसके अलावा और कोई वजह नहीं बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम