
जालौन : रामपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला रामपुरा कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर, वार्ड नंबर-6 का है, जहां की निवासी 31 वर्षीय ज्योति, पुत्री बालकराम ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव फांसी पर झूलता देख परिजनों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर उपनिरीक्षक सतपाल यादव ने बताया कि महिला ने घर में लगे कुंडे से फांसी लगाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल