जालौन : अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

जालौन : माधौगढ़ क्षेत्र में गृह कलह के चलते पत्नी मायके चली गई। इससे परेशान पति ने कमरे के हुक में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा दो गढ़ी निवासी लल्लू कुशवाहा 28 ने पत्नी संध्या से शराब के लिए पैसे मांगे। पत्नी द्वारा मना करने पर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी संध्या अपने दो बच्चों पुत्री पुरी 2 वर्ष और पुत्र छोटू 1 वर्ष के साथ मायके जालौन चली गई। परेशान लल्लू कुशवाहा ने मंगलवार देर रात कमरे में छत के हुक में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने कमरे में शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे माधौगढ़ के बंगरा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक शराब का आदी था और आए दिन पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता था। शराब के नशे में उसने आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें