
Jalaun : एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरिया निवासी विमलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल बरार उम्र 47 वर्ष सुबह 7:00 बजे परिवार को बिना जानकारी दिए हुए निकल आए और एट स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के पास खम्मा नंबर 12/5के पास सुबह 10:30 पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई विमलेश कुमार मजदूरी का कार्य करता था उसकी तीन बेटियां और दो बेटे थे जिसमें बेटियों की शादी हो गई एवं बड़े बेटे की भी शादी हो गई।
परिवारी जनों को सूचना देने पर लोग मौके पर आए पुलिस को सूचना दी गई जिस पर एस आई शिव शंकर दीवान बडेलाल हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पीएम के लिए उरइ भेजा गया थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि मौत किन कारणों से हुई छानबीन की जा रही है। परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।