जालौन : अज्ञात कारणों के चलते किसान ने फांसी लगाकर दी जान

जालौन। जालौन के सिरसकलार थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते किसान ने बबूल के पेड़ से लटक कर की आत्महत्या कर ली। चौकी न्यामतपुर के अंतर्गत दहेलखंड निवासी विमल निषाद ( 40 वर्ष ) की हुई मौत बताया जा रहा है के खेत की फसल पिछले दिनों आई बाढ़ में जलमग्न हो कर बर्बाद हो गयी थी।

खेती ही उसके परिवार की एकमात्र जीविका का सहारा है । इसमें हाथ धो बैठने से वह परिवार के भविष्य को ले कर बेहद परेशान था। इसी अवसाद में उसने गाँव के बाहर स्थित गोशाला के सामने खेत में बबूल के पेड़ पर गमछे से लटक कर फांसी लगा ली। सूचना पा कर थानाध्यक्ष परवेन्द्र सिंह , चौकी इंचार्ज फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की जुट गई ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें