
Jalaun : माधौगढ़ पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए चोरी गया मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया है।
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को कोतवाली माधौगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक अदद मोबाइल फोन (ओप्पो कंपनी का) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹31,000 बताई जा रही है। बरामद मोबाइल फोन को पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए आवेदक अशोक कुमार, पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम नुनायचा, थाना कोतवाली माधौगढ़, जनपद जालौन को सुपुर्द किया।
पुलिस अधीक्षक जालौन, डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर विकेश बाबू के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
आवेदक ने मोबाइल फोन प्राप्त होने पर माधौगढ़ पुलिस का आभार जताया और कहा कि पुलिस की तत्परता और मेहनत से आम नागरिकों में विश्वास बढ़ा है।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार